कभी मैंने कहा था कि मौत के साथ सपने नहीं मरते लेकिन ये कहना शायद भूल गया कि कुछ सपने जिंदा रहते हुए भी दफनाता हुआ आया हूँ मैं..
जो इस दुनिया में नहीं मिलते, वो फिर किस दुनिया में मिलेंगें जनाब,,,? बस यही सोचकर खुदा ने एक दुनिया बनायी, जिसे कहते है ख्वाब...!!
Social Plugin