बचपन की वो शैतानियाँ मुझे आज भी याद आती हैं,
उस वक़्त तो बस मेरी आँखें भर जाती हैं,
दिल को मिल जाता है सुकून और रूह खुश हो जाती हैं
जब #रक्षाबंधन पर मेरी बहना राखी लेकर आती है।
#राखी की शुभकामनाएं