Ticker

6/recent/ticker-posts

नहीं चाहिए हिस्सा भैया,
      मेरा मायका सजाए रखना,
राखी भैयादूज पर मेरा,
      इंतज़ार बनाए रखना,
कुछ ना देना मुझको चाहे,
      बस प्यार बनाए रखना,
पापा के इस घर में,
      मेरी याद बसाए रखना,
बच्चों के मन में मेरा,
      मान बनाए रखना,
बेटी हूँ सदा इस घर की
     ये सम्मान बनाए रखना...💔